कोरबा
86.20 लाख के कार्यो का हुआ भूमिपूजन
संसदीय सचिव के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा- संसदीय सचिव कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन ने कटघोरा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में 86 लाख 20 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जिसमें ग्राम पंचायत चोढा में 19 लाख की लागत से बाजार शेड का निर्माण 2.60 लाख का सीसी रोड 1.50 लाख का मंच निर्माण एवं 7.80, व 7.80 का दो नग सीसी रोड का भूमि पूजन किया ग्राम पंचायत बोईदा में 7 लाख की लागत से हाईस्कूल में हाता निर्माण 5 लाख का मा.शा.सराईपाली में हाता निर्माण 5.50 का प्रा.शा. में हाता निर्माण 6.50 लाख का बोईदा में सामुदायिक भवन 5 लाख का प्रा.शा. आनंद नगर में अहाता निर्माण तथा ग्राम पंचायत मुरली में गायत्री प्रज्ञा मंडल में 6.50 की लागत से सामुदायिक भवन और ग्राम पंचायत कसियाडीह के आश्रित ग्राम झांझ में भी 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया संसदीय सचिव ने विभिन्न पंचायतों में मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में चोढा में लगभग 4 करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं चोढा में स्कूल की सौगात हाई स्कूल भवन पुल पुलिया कई सीसी रोड हाता निर्माण के साथ हरदी बाजार से चोढा तक सड़क नवीनीकरण तथा नोनबिर्रा से चोढा तक सड़क नवीनीकरण कार्य किया गया है। बोईदा पंचायत में हाईस्कूल की सौगात मंच निर्माण सीसी रोड गौरव पथ मार्ग आंगनबाड़ी भवन के साथ सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है ग्राम पंचायत मुरली में विभिन्न गलियों में 6 नग सीसी रोड 7 नग सांस्कृतिक मंच 5 नग पुलिया प्रा.शा.भवन आंगनबाड़ी भवन बाउंड्री वाल विद्युतीकरण के साथ एक और पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृति हुई है।
इस अवसर पर मनोज शर्मा, दुष्यंत शर्मा, दीपक जायसवाल, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद पटेल, शत्रुहन करपे, चंद्रिका उईके, ईश्वरी मरावी, दशरथ कंवर, हेमीन बाई, रुकमणी, चंदर सिंह मरकाम, कौशल श्रीवास, कार्तिक राम सरूते, तुगत पटेल, शोभा सिंह जगत, द्वारिका यादव, दूज राम यादव, प्राचार्य तिवारी, सरजू तिवारी, घासी नायक, लंबोदर कंवर, शेखर पटेल, बाबूलाल मरावी, कुंवर सिंह मरावी, विश्वनाथ पटेल, ईश्वर मरकाम, मानसी नायक, रामलाल नायक, रामसिंह नायक, जतीराम, लक्ष्मी प्रसाद, राजेश श्रीवास सहित विभिन्न ग्रामीण, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।