कलेक्टर ने नोडल बैठक के बाद आंगनबाड़ी,स्कूलों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने नोडल बैठक में अनुपस्थित दो अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए
कवर्धा – कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज शनिवार को जिले के लोहारा विकासखण्ड में ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा की गुणात्मक सुधार के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी और स्कूल भवनों का किए गए निरीक्षण प्रतिवेदन को तत्काल जमा कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने नोडल बैठक में अनुपस्थित सहसपुर लोहारा नगर पंचायत सीएमओ और वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर श्री यादव का एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ये दोनों ब्लाक स्तरीय अधिकारी है। कलेक्टर ने बैठक के बाद सहसपुर लोहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का भी अवलोकन किया,तथा खंडचिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण कर अध्यापन कार्यो का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था पर विशेष जानकारी ली है। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए नोडल अधिकारियों को आँगबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित समय में सुचारू रूप खोलने के कड़े निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान बन्द पाए जाने पर सेक्टर प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमो और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराने के भी निर्देश दिए।इसी तरह स्कूलों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में संचालित मध्यान्न भोजन व्यवस्था अच्छे से हो इसके लिए नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बारिश के मौसम होने वाले मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के दिनों में अधिकाशतः पानी से होने वाले जलजनित तथा संक्रामक बीमारियों की फैलने की संभावना अधिक रहती है।नोडल अधिकारी ग्रामो के निरीक्षण के दौरान इस तरह की जानकारी भी ग्रामो से ले,ताकि रोकथाम की व्यवस्था किया जा सके। कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जैनरिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आश्रम-छात्रावासों का भी बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था,संचालित नलजल योजना की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने पटवारियों को मुख्यायल में रहने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक से पहले सहसपुर लोहारा विकासखंड से दूर-दराज से आए आमजनो की समस्याएं भी सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि माह के तीसरे शनिवार को सहसपुर लोहारा में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।जनदर्शन में 20 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार श्री अभिषेक दीवान,जनपद पंचायत सीइओ श्री केशव वर्मा,सहित विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।