क्षेत्र की विकास पहली प्राथमिकता: लखनलाल
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
विभिन्न कार्यो का हुआ भूमिपूजन
कटघोरा – संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने कटघोरा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में 37 लाख 65 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें ग्राम पंचायत सरईसिंगार में 10.85 लाख का नवीन प्राथमिक शाला भवन एवं 2.60 लाख का सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया।
ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में 6.50 लाख का सामुदायिक भवन एवं 7.80 लाख का बाजार मोहल्ला में सीसी रोड तथा ग्राम पंचायत बमनीकोन्हा में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने विभिन्न पंचायतों में मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा की पिछले 4 सालों में कटघोरा विधानसभा का तेजी के साथ विकास हुआ है। कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 86 ग्राम पंचायत आता है 54 ग्राम पंचायत कटघोरा ब्लॉक के 32 ग्राम पंचायत पाली ब्लॉक के साथ ही 2 नगर पालिका 1 नगर पंचायत और नगर निगम के 10 वार्ड समाहित है। जहां 4 वर्ष पूर्व विकास नाम का कोई चीज नहीं था गांव के लोग सीसी रोड सामुदायिक भवन सांस्कृतिक मंच के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन पिछले 4 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सीसी रोड मंच निर्माण पंचायत भवन पीडीएस गोदाम स्कूल भवन मुक्तिधाम आंगनबाड़ी भवन हाता निर्माण पुल पुलिया एनीकट स्टॉप डेम स्कूलों की सौगात गौरव पथ सड़क चारों ओर सड़को का जाल बिछा है। निरंतर क्षेत्र का विकास हुआ है पिछले 4 सालों में सरई सिंगार पंचायत में ग्राम पंचायत भवन पीडीएस गोदाम सीसी रोड हैंडपंप की खुदाई किया गया है साथ ही सीसी रोड और मंच की नई स्वीकृति हुई है।
इस अवसर पर मनोज शर्मा, प्रफुल्ल तिवारी, दुष्यंत शर्मा, नरेश टंडन, चुलेश्वर राठौर, प्रेमचंद पटेल, दीपक जायसवाल, संतोष गुप्ता, संतोष निराला, दुर्गेश कश्यप, छोटेलाल पटेल, पंकज धु्रवा, श्रीमती शिवकुमारी गोड,़ श्रीमती कविता राज, संतोष आर्म, घनश्याम, नरेंद्र अहीर, मोहनलाल बंजारे, देवचरण, प्रेम सिंह, पंच मनीराम, उपसरपंच हेमसिंह, गंगाराम, प्रताप सिंह, सीताराम, कुंज राम केवट, घनश्याम, रामसहाय कुर्रे, चेतराम, सेवकराम कौशिक, जीवन लाल नवरंग, जगेश्वर, राधेश्याम आदिले, परदेसी राम, फुलेश्वर लहरे, बृजलाल पंच, कल्याणी स्व सहायता समूह, कामना स्व सहायता समूह, बजरंग यादव, भुवनेश्वर राठौर सहित विभिन्न ग्रामीण, महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।