दीपिका क्षेत्र में नशेड़ियों का बढा हौसला
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
असामाजिक तत्वों ने युवक की पिटाई टूटी हड्डी
दीपका थाने में रिपोर्ट दर्ज
गेवरा- दीपका शक्तिनगर रेलवे कॉलोनी स्थित कार्तिक राम और प्रदीप होटल के बीच में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जहां बीते दिवस पेपर वितरण कार्य कर रहे ओम प्रकाश उम्र 37 वर्ष को 8 से 10 लोगों उत्पति तत्वों ने मिलकर बेल्ट और डंडे से पिटाई किया ।
प्रार्थी ओमप्रकाश ने बताया कि अज्ञात युवक नशे की हालत में थे मुझे बिना किसी कारण मारने लगे । मुझे पानी में भीगा पेपर वितरण क्यों कर रहे हो कह कर गाली दे रहे थे पीड़ित ओमप्रकाश ने आगे बताया कि लाठी डंडे और घुसे बेल्ट से मार रहे थे और साथ ही मेरा पेपर और साइकिल को भी तोड़ कर दूर फेंक दिए उक्त घटना में युवक की कमर की हड्डी टूट गई है जिसे इलाज के लिए कोरबा रेफर किया गया घटना की लिखित शिकायत दीपका थाने में दर्ज कर दी गई है जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए धारा 294 323 506 और 34 IPC की धारा के तहत कार्रवाई कर मामले की पतासाजी में जूट गयी गई !