दीक्षा महिला मंडल ने प्रारंभ की निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका – स्थानीय स्नेह मिलन केंद्र प्रगति नगर दीपका में दीक्षा महिला मंडल दीपक क्षेत्र के द्वारा अंचल के गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रीता राजू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह द्वारा किया गया ।उसके पश्चात सर्वप्रथम मां सरस्वती की तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया । यहां प्रशिक्षुओं को सिलाई से सीखने हेतु मंडल की ओर से 05 सिलाई मशीन 10 कुर्सियां 2 टेबल एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई इस अवसर पर मंडल के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें श्रीमती नीलम झा श्रीमती प्रतिभा शशैया श्रीमती चंचल सिंह श्रीमती सुनीता चौधरी श्रीमती एवं श्रीमती भगवती साहू उपस्थित थे प्रशिक्षण के प्रथम दिवस उपस्थित 15 महिलाओं का पंजीकरण भी कक्षा प्रारंभ कर दिया गया