भोरमदेव पदयात्रा को ऐतिहासिक रूप देने लिए गए अनेक निर्णय
कावरियों के लिए सुविधा बढाई जाएगी
कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित इतिहासिक,धार्मिक,पुरातत्व, एवं पर्यटन महत्त्व स्थल भोरमदेव मंदिर के लिए आयोजित पदयात्रा को इतिहासिक रूप दिया जाएगा। सावन महीने के पहला सोमवार 30 जुलाई से पदयात्रा शुरू होगा। इस बार पहला सोमवार को पचास हजार से अधिक पदयात्रियों सहित कांवरियो द्वारा भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने का अनुमान है। कांवरियो और पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और भोरमदेव प्रबंधन तीर्थ कारिणी समिति तैयारियों में जुट गया है।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सावन महीने के पहले सोमवार 30 जुलाई से शुरू हो रहे पदयात्रा की तैयारियों के सम्बंध में आज रविवार को भोरमदेव मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भोरमदेव प्रबंध तीर्थ कारिणी समिति के सदस्यगण,ज्वाइंट हैंड संस्था के सदस्य शामिल हुए। बैठक में पदयात्रा सहित दूरदराज से भोरमदेव मंदिर में आने वाले पदयात्रियों और कावरियों के लिए जिले उचित प्रबंध और सुविधाओं का विस्तार हो इस अनेक निर्णय लिए गए। भोरमदेव मन्दिर में जल चढ़ाने के लिए आने वाले कांवरियो को जिले के सभी ग्राम पंचायत और सामुदायिक भवनों में विश्राम के लिए व्यवस्था की जाएगी।उनके कांवर को रखने के लिए उचित प्रबंध भी किए जाएंगे। कवर्धा से भोरमदेव मन्दिर परिसर तक बरसात से बचने के लिए त्रिपाल भी लगाए जाएंगे।इसके ग्राम पंचायतों को जिम्मदारी दी गई है।रात में कावरियों के लिए रास्ते मे प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। पदयात्रियों और कावरियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए एबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात की जाएगी।मोबाइल टीम भी रहेगी। मितानिनों को दवाइया और मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा,ताकि जरूरत पड़ने पर प्रारम्भिक उपचार भी की जा सके। पदयात्रा के दिन पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी। चलित शौचालय की व्यवस्था भी रहेगी। मार्गों की साफ-सफाई के लिए ग्राम पंचायतो को कहा गया है। बैठक के बाद कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह मन्दिर परिसर, ऐतिहासिक सरोवर मार्ग, उद्यान,पार्किंग स्थल और हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने संचालित दुकानों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव,कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, बोड़ला एसडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, भोरमदेव प्रंबध तीर्थ कारिणी के सदस्य गण श्री विदेशी राम धुर्वे,श्री लाल जी चंद्रवंशी, श्री दीपक मिश्रा, श्री रतन सिंह ठाकुर,श्री श्याम सुंदर,श्री सुधींद्र सिंह, श्री गुलाब सिंह बैगा तथा ज्वाइन्ट हैंड के सदस्य,ग्राम सरपंच उपस्थित थे।
भोरमदेव मंदिर परिसर पॉलीथिन मुक्त घोषित
कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक,पुरातात्त्विक, पर्यटन महत्त्व के स्थल भोरमदेव मंदिर परिसर को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। मन्दिर परिसर के अंदर पॉलिथीन से पूजा सामग्री ले जाना प्रतिबंध किया गया है। साथ ही मन्दिर परिसर के आस-पास संचालित दुकानदारों को भी पॉलीथिन में सामग्री विक्रय करने पर भी मना किया गया है। दुकानदारो पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े से बने कैरीबैग का उपयोग किया जाएगा। इस सबंध में अधिकारियों और दूकान संचालको की बैठक भी हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि पूरे सावन महीने में बाहर से भी दूकानदार आते जिसे इस निर्णय की जानकारी नही है,पर उन्हें भी इस निर्णय की जानकारी दी जाएगी।
मंदिर परिसर सीसी कैमरे की निगरानी में होगा
भोरमदेव मंदिर परिसर में कावरियों और श्रद्धालुओ के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से मन्दिर परिसर के पास पुलिस चौकी रहेगी। मंदिर परिसर के अंदर पुरुष और महिला पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पूरा मन्दिर परिसर सीसी कैमरे की निगरानी में रहेगी।वर्तमान में छः गुप्त कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा ऐतिहासिक सरोवर क पास प्रवेश मार्ग पर तथा बैरियर के पास भी दो अतिरिक्त सीसी कैमरे लगाने के लिए निर्णय लिया गया है।
व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग
कबीरधाम जिले में पर्यटन विकास की दृष्टि से पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। भोरमदेव पदयात्रा का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस फ़ेसबुक एकाउंट में भोरमदेव पदयात्रा से जुड़ी फोटोग्राप्स भी साझा किया जा सकता है।