कलेक्टर, एसपी सहित आला अफसरों ने पौधारोपण
कवर्धा – हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत भोरमदेव ऑफिसर्स क्लब द्वारा आज रविवार को क्षीरपानी और कलेक्टोरेट कालोनी में पौधा रोपण का आयोजन किया गया। आफिसर्स क्लब के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण एवं महिला ऑफिसर्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रुद्राणी सिन्हा एवं उनकी बिटिया वैदिका शरण ने क्षीरपानी कॉलोनी में छाया एवं फलदार पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। पौधारोपण अभियान में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह,अपर कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव सहित अधिकारियों ने पौधा रोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम नगरपालिका के ग्रीन कमांडो भी शामिल हुए और अभियान में सहभागी बने।इस अभियान के तहत कलेक्टोरेट कॉलोनी और स्वास्थ्य विभाग कालोनी के खाली भूखण्डों में भी पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता,बोड़ला एसडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान,उपपुलिस अधीक्षक, सहित अधिकरियो पौधारोपण किया !