कुण्डा के कन्या शाला ने जिले को गौरवान्वित किया
कवर्धा – कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुंडा में संचालित अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम शाला ने राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 के लिए 95.5 अंक प्राप्त कर राज्य में 9वीं रैंकिंग प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय को मिले पुरस्कार को कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण से भेंट कर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. ध्रुव एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री आशीष बेनर्जी और सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्री शिव कुमार सिन्हा ने कलेक्टर को भेंट किया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने उन्हें बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश में 41 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें ग्राम कुण्डा के अनुसूचित जनजाति प्राथमिक शाला कन्या आश्रम ने एक सौ अंक में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वीं स्थान प्राप्त किया है। राजधानी रायपुर में आयोजित पुरस्कार समारोह में शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस शाला को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री तारा सिंह सोनकर, अधीक्षक श्री रामप्रसाद कामले और सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्री संतोष साहू ने पुरस्कार प्राप्त किया।