कोरबा
ज्योतिनंद ने मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना की दी जानकारी
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा-दीपका – छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कटघोरा विधानसभा के ग्राम नेवसा उतरदा, सिरली, बोईदा ,मुरली, चोड़ा में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के बारे में जानकारी दी एवं खाद्यान्न योजना से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने का खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से हल्दी बाजार भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश जायसवाल, शिवलाल यादव, ग्राम चोड़ा सरपंच शत्रुघ्न करपे, शिव पटेल, प्रमोद पटेल, मनोज जगत, कौशल श्रीवास, राज कुमार, सुरेंद्र मरावी, कार्तिक खांडे, भाजयुमो मंडल महामंत्री सुजीत सिंह, रामशरण कंवर, राम कुमार, कार्तिक रामचंद्र मरकाम एवं समस्त ग्रामवासी खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे!