बेमेतरा

अब्दुल बकर रिज़वी का सपना हुआ साकार

मोदी व रमन सरकार का आभार व्यक्त किया रिज़वी परिवार ने

बेमेतरा- दो दिन पूर्व बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 19 निवाशी रिजवी परिवार का मकान बहुँत पुराना कच्चा जीर्ण छिर्ण होने के कारण बरसात में ढह गया था जिसमे दबने से मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई थी। वही शोक सम्पत में डूबे परिवार से मिलने पहुचे भाजपा के शिर्ष नेता बेमेतरा के विधायक अवधेश चंदेल और नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा को इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से उस पीड़ित परिवार से मिले और दुख व्यक्त करते हुये शोक परिवार को संवेदना दिये।
छ ग की संवेदनशील रमन सरकार द्वारा वर्तमान में गरीबों को आबादी भूमि का पट्टा बनाकर दे रही है जिसमे पीड़ित परिवार को भी उनकी पुरानी जमीन सम्बंधित परेशानी को दूर करते हुये पीड़ित परिवार के मुखिया अब्दुल बकर पिता सिद्दीक रिजवी के नाम पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा बनाकर विजय सिन्हा अध्यक्ष नगर पालिका और विकास तम्बोली महामंत्री भाजपा शहर मंडल बेमेतरा के हांथो से दिया गया उसके बाद कच्चे मकान को पक्का मकान बनाकर देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बहुचर्चित योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत मकान बनाने का फार्म जमा करवाया गया अब बहुँत जल्द पुराना कच्चा मकान , पक्का मकान बनकर तैयार होगा जिससे उसकी घर की परेशानी दूर होगी और बरसो पुराना कच्ची घर से निजाद मिलेगा।

 

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!