19 लाख का पुल 1 माह भी नही टीका
लोहारा ब्लॉक के ग्राम टाटीकशा में बना नव निर्मित पुल टूटा
निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन निर्माण होने की जानकारी दे दी थी अधिकारियों को
कवर्धा- जिले में हो रही पहली ही बारीस में गुणवत्ताविहीन रोज़गार गारेंटी के तहत ग्राम टाटीकशा में 19 लाख के लागत से बना पुल उदघाटन के पहले ही टूट गया। पूल निर्माण का कार्य पांच माह पूर्व प्रारम्भ हुआ था । जो लगभग 20 से 25 दिन पूर्व ही बन कर तैयार हुआ था इसकी जानकारी जैसे ही लोहारा जनपद पंचायत सीईओ को मिली तत्काल उन्होंने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना कर 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है । विदित हो कि पुल का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था और कार्य की देख रेख का जिम्मा विभाग के इंजीनियर रवि साहू को दी गई थी । ग्रामीणों द्वारा बार बार घटिया निर्माण की जानकारी इंजीनियर के साथ साथ जनपद व जिला के अफसरों को दी परंतु अधिकारियों की अनदेखी और इंजीनियर और सरपंच सचिव की मनमानी के चलते आखिर कर सबकी मिलिभगत से यह पुलिया भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई ।उक्त पुलिया के निर्माण और स्थल चयन को लेकर भी मामला संदिग्ध है । बताया जाता है कि वर्तमान में जिस मार्ग में यह पुलिया बनाई गई है उससे लगभग 100 मीटर पहले ही एक बड़ा पुल बना हुआ है। टूटे पुल के पास ही स्कूल भवन व आंगनबाड़ी भवन भी स्थित है जिसमे टूटे पुलिया की बजह से पानी घुसने से बच्चो के जीवन को खतरा है ।
वर्सन
पुलिया के बहने की जानकारी मिली है तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है जो तीन दिन में जांच कर जांच रिपोर्ट सौपेगी । जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
केशव राम वर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत सहसपुर लोहरा