कबीरधाम
विधायक की अनुशंसा पर आठ कार्यों के लिए 11 लाख रूपए मंजूर
कवर्धा- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक श्री मोतीराम चन्दवंशी की अनुशंसा पर पंडरिया, सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा विकासखंड में विभिन्न आठ कार्यों के लिए 11 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। इनमें पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत दमगढ़ में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य (ताईतिरानी के लुढुटोला में) सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत कापादाह के बजरंगबली मंदिर के पास पचरी निर्माण कार्य के लिए एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोयलारीकला में महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रूपये और ग्राम पंचायत डोंगरियाकला में सामुदायिक भवन के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।
सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोरखपुरकला में जितेन्द्र के घर से चिंता के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये, ग्राम पंचायत वीरेन्द्र नगर के वार्ड नंबर 13 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख रूपये और ग्राम पंचायत नवघटा के आश्रित ग्राम सबराटोला में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत हीरापुर के आश्रित ग्राम चोरभट्ठी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए एक लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।