कबीरधाम
सांसद निधि से विभिन्न कार्यो के लिए 10.27 लाख रूपए स्वीकृत
कवर्धा- सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड में विभिन्न कार्यों के लिए 10 लाख 27 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति सांसद श्री अभिषेक सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण द्वारा जारी की गई है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनपुरी में डब्ल्यूबीएम सड़क के लिए 9 लाख 7 हजार रूपए स्वीकृत की गई है। इसी तरह सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंघनपुरी और कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौरा के लिए मोटर चलित तिपहिया सायकल (स्कूटी) के लिए साठ-साठ हजार रूपए की स्वीकृति शामिल है।