कबीरधाम

प्रधानमंत्री फसल बीमा के दायरे में अधिक से अधिक किसानों को लाने के निर्देश

कलेक्टर ने ली राजस्व, कृषि, बैंकर्स एवं सहकारी समिति प्रबंधकों की संयुक्त बैठक

कवर्धा-  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2018 के लिए बीमा कराने की अवधि 31 जुलाई 2018 निर्धारित है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व, कृषि, बैंकर्स एवं सहकारी समिति प्रबंधकों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानों को अधिक संख्या में बीमा आवरण में लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित फसल धान, सोयाबीन, मक्का, मुंगफल्ली, धान सिंचित, धान असिंचित फसलों के क्षेत्राछादन में न्यूनतम 50 प्रतिशत क्षेत्र बीमा आवरण में शामिल करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने इसके लिए 60 हजार ऋणी किसान तथा 15 हजार अऋणी किसानों का बीमा करने का लक्ष्य दिया है। कलेक्टर ने अऋणी किसानों के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पटवारियों को समन्वय बनाकर किसानों का फसल बोनी प्रमाण-पत्र एवं बीमा प्रस्ताव पत्रक लक्ष्य के अनुरूप तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बीमा के लिए खसरा नंबर सहित आवश्यक दस्तावेज अभिलेख भी तैयार करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि फसल क्षेत्र विसंगतियां कम करने के लिए जो बीमित क्षेत्र है उस क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी वास्तविक क्षेत्र का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने बैंकर्स को फसल बीमा का कार्य संपादन कराने के लिए अवकाश के दिनों में भी काम करने के निर्देश दिये।

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि समस्त बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में ऋणी एवं अऋणी किसानों तथा कॉमन सर्विस सेंटरों (लोक सेवा केन्द्रों) में अऋणी किसानों द्वारा बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 निर्धारित की गई है। ऐसे अऋणी किसान जो कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से बीमा प्राप्त करना चाहते हैं, वे सम्पूर्ण विवरण सहित 31 जुलाई 2018 तक बीमा करा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि ऐसे अऋणी किसान जो वित्तीय संस्थाओं (बैंकों और सहकारी समितियों) में 31 जुलाई 2018 तक चालू खरीफ मौसम की फसलों का बीमा प्रीमियम जमा कर देते हैं, तो संबंधित वित्तीय संस्थाओं द्वारा निर्धारित समय में उनके विवरण का इंद्राज ’एग्री इंश्योरेंस पोर्टल’ में कर दिया जाएगा तथा उन्हें बीमा आवरण प्राप्त होगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव, सभी एस.डी.एम. श्री विपुल गुप्ता, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री अनिल सिदार, कृषि उपसंचालक श्री नागेश्वर लाल पांडेय, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री नारायण सिंह जंघेल, लिड बैंक अधिकारी एवं समस्त पटवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!