breaking lineकबीरधाम

मुख्यमंत्री ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया

कवर्धा – भक्ति और आराधाना के पवित्र महीना सावन के प्रथम सोमवार को आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हर वर्ष की तरह भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, पुत्र श्री अभिषेक सिंह और उनकी पोती भी थे। प्रथम सावन सोमवार को हजारो की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिये मंदिर परिसर में उपस्थित थे। डॉ. रमन सिंह ने पूजा-अर्चना के बाद भोरमदेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने ज्वांइन हेण्ड्स संस्था की ओर से आयोजित विशाल भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं को अपने हाथों से उन्हें भोजन भी परोसा। डॉ. सिंह ने ज्वांइन हेण्ड्स के पदाधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाया।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक एवं श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगरपालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, भोरमदेव मंदिर तीर्थ प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव श्री रतन सिंह, राज्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पांडे, श्री रामकुमार भट्ट, श्री विजय शर्मा, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री भेलीराम चंद्रवंशी, श्री जसविंदर सिंह बग्गा, श्री सीताराम साहू, श्री रघुराज सिंह, श्री शिव अग्रवाल और विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!