कबीरधाम
नन्ही वेदिका भी हुई शामिल भोरमदेव पद यात्रा में
कवर्धा- सावन महिने के प्रथम सोमवार को बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक आयोजित पदयात्रा में पांच साल की नन्ही बालिका वेदिका शरण भी शामिल हुई। इस पदयात्रा में जिले के सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल हुए, जिसमें जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की पुत्री वेदिका भी इस पदयात्रा में भक्ति-भाव के साथ शामिल हुई और अपने माता-पिता के साथ भोरमदेव मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक भी किए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भोरमदेव मंदिर तक कवर्धा से पदयात्रा का आयोजन किया जाता है। जिला मुख्यालय कवर्धा से 18 किलोमीटर दूर तथा रायपुर से 125 किलामीटर दूर चौरागाँव में एक हजार वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर के चारो ओर मैकल पर्वतसमूह है जिनके मध्य हरी-भरी घाटी के बीच यह प्राचीन मंदिर है।