संचार क्रांति योजना के तहत कबीरधाम जिले में निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण शुरू
स्काई योजना सरकार के काम-काज और योजनाओं को जानने का माध्यम बनेगा – विधायक श्री अशोक साहू
कवर्धा- प्रदेश सरकार के संचार क्रांति -स्काई योजना के तहत कबीरधाम जिले में स्मार्ट फोर-जी फोन निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू ने शुभांरभ किया। इस येजना के तहत कबीरधाम जिले के 1लाख 55 हजार परिवारों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राआेंं को निःशुल्क स्मार्ट फोर-जी मोबाईल का वितरण किया जाएगा। जिले में दूरसंचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 145 नए टावर भी लगाए जाएंगे।
विधायक श्री अशोक साहू वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संचार क्रांति स्काई योजना छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख परिवारों को एक साथ जोडने का काम किया जा रहा है। सभी परिवारों को स्मार्ट फोर-जी मोबाईल निःशुल्क वितरण किया जाएगा,जिसका शुभारंभ कबीरधाम जिले के लिए आज हो रहा है। उन्होने सभी हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्काई योजना सरकार के काम-काज और सरकार की जनकल्याणकारी योजनों को जानने का सशक्त माध्यम बनेगा। स्मार्ट फोन के माध्यम से सरकार की जन विकास नीतियों और उनके जनकल्याणकारी योजनाओं को घर बैठे जान सकेंगे। प्रदेश के 50 लाख परिवारों को निशुल्क स्मार्ट मोबाईल वितरण करने वाली देश की प्रथम राज्य सरकार है। राज्य सरकार ने महिला शक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाएं और निर्णय लेकर महिलाओं का मान और आत्मबल भी बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पांडेय ने संबोधित करते हुए संचार क्रांति स्काई योजना को प्रदेश के आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने वाली योजना बताया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता रोटी-कपड़ा और मकान हैं। प्रदेश और केन्द्र सरकार इन सभी मूलभूत आवश्यकता को पूरा कर दिया है। खद्यान्न योजना तहत रोटी की चिंता दूर हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का हितग्राहियों को पक्का मकान मिला है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश वितरण किया जाता है इससे शिक्षा के साथ-साथ कपड़े की समस्या दूर हुई है। अब प्रदेश सरकार एक कदम आगे चल कर आने वाली पीढ़ियों के लिए संचार क्रांति योजना शुरू किया है। वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम कुमार भट् ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम रही है। छत्तीसगढ़ खद्यान्न योजना में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उनका मान बढ़ाया है। महिला मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी कर खाद्यान्न का कानूनी अधिकार दिया है। पंचायत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ते हुए पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। अब महिलाओं को और सशक्त बनाने और सरकार की योजनाओं में भागीदारी बढ़ाते हुए महिला मुखिया को स्माई मोबाईल निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमार चन्द्रवंशी ने स्माई योजना को देश की सबसे अनूठी योजना बताया है। उन्होने कहा कि संचार कं्राति से इस योजना के लाभान्वित हितग्राही देश-विदेश से जुड़ सकते है। संचार के माध्यम से देश-दुनिया की खबरे और सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकते है। उन्होंने स्काई येजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में लिए गए सार्थक निर्णय और योजना बताते हुए सभी हिताग्राहियोें को इस योजना के लिए बधाई भी दी। वीरसावरकर भवन में आज स्काई योजना के तहत कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक एक और दो के 396 हितग्राहियों को वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, कवर्धा नपा उपाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चन्द्रांकर, सांसद प्रतिनिधि श्री जसविंदर सिंह बग्गा, श्री सीताराम साहू, श्रीमती मधु तिवारी, पार्षद श्री उमंग पाडेय, श्री सनत साहू, श्री पन्ना चन्द्रवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री विपुल गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री देवेश सिंह, नपा अधिकारी श्री अतुल अग्रहरि उपस्थित थे।