ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
स /लोहारा – ग्राम इरिनकसा रोड से गावों की छात्राएं पढ़ने के लिए लोहरा स्कूल आती है | इसी रोड किनारे शराब दुकान खोल दी गई हैं | विरोध से बचने के लिए आबकारी विभाग ने गुरूवार की रात पुरानी जगह से यहाँ दुकान शिफ्ट कर दी गई है | इसे लेकर अब न्य बखेड़ा खड़ा हो गया है , क्योंकि 15 माह पहले ही विरोध के कारण यहाँ दुकान नहीं खुल प्या था |
विभाग की मनमनी से लोगो में नाराजगी है | एक साल इरिनकसा रोड में निजी जमीं पर शराब दुकान खुलने का अनुबंध व दुकान भी बन चूका था | तब लोगो और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया | विवाडी को बढ़ाते देख आबकारी ने लोहरा नगर पंचायत के वार्ड 05 में वन डिपो के पास चम्पादेवी चंद्र की निजी जमीं की किराया में लेकर शराब दुकान खोला था | यहाँ बिना किसी विरोध से दुकान चल रहा था , लेकिन विभाग ने मनमानी करते हुए पुनः इरिनकसा रोडपर दुकान शिफ्ट कर दी
इसलिए हो रहा विरोध– इरिनकसा रोड पर जहाँ शराब दुकान को शिफ्ट की है , वहां से छात्राएं लोहरा आते है | स्कूल आते जाते छात्राएं को छेड़खानी का शिकार न होना पड़े, इसलिए लोग शुरू से ही विरोध में थे | अब शिफ्टिंग होने पर ग्रामीण ने कलेक्टर, विधायक को ज्ञापन देकर शराब दुकान हटाने की मांग की हैं |
वर्सन
शौरभ बक्शी
जिला आबकारी अधिकारी
कबीरधाम
जिस जगह पर शराब दुकान संचालित हो रहा था उस जगह को लेकर पिछले वर्ष से विरोध हो रहा था, जिसको नये जगह पर ले जाया गया है। इस जगह का चयन आबकारी सलाहकार समिति और स्थानिय जनप्रतिनिधियों के सहमति से किया गया है।