220 हितग्राहियों को मिला संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन
कवर्धा-संचार क्रांति योजना के तहत शनिवार को भी नगर पंचायत पांडातराई के विभिन्न स्थानों में कैंप लगाकर हितग्राहियों को मोबाइल वितरित किया गया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवँशी मोबाइल वितरण समारोह में बतौर अतिथि मौजूद थे। मोबाइल पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले-खिले दिखे। विधायक मोतीराम चन्द्रवँशी ने इस दौरान हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार समाज के अंतिम कतार के व्यक्ति के विषय में भी सोचती है। मोबाइल वितरण राज्य की सबसे बड़ी योजना है। जिसमें 50 लाख लोगों को सीधे लाभ मिलेगा । अब राज्य के लाखों गृहणी महिलाओं के हाथ स्मार्ट फोन होगा डिजिटल क्रांति के दौर में स्मार्ट फोन बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है।
नगर पंचायत पांडातराई के वार्ड 1 से 15 तक के 198 हितग्राहियों को शुक्रवार को एवं पुनः वार्ड 01 से 15 तक के 220 हितग्राहियों को स्मार्ट फ़ोन शनिवार को दिया गया। मोबाइल वितरण स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां हितग्राहियों ने पीएम मोदी व सीएम रमन सिंह के कटआउट संग सेल्फी भी ली। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र साहू, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष बाला राम चन्द्रवँशी, महामंत्री परमेश्वर चन्द्रवँशी,इन्दोरी मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल चन्द्रवँशी, मीडिया प्रभारी श्रीकांत उपाध्याय अन्य पार्षद व स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे।