कोरबा

घर में कन्या होने पर एक लाख फिक्स करेगी उसके नाम जनता कांग्रेस- विशाल शुक्ला

गेवरा दीपका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कटघोरा विधानसभा ग्राम पंचायत लिटियाखार में बैठक रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विशाल शुक्ला ने बताया गया कि माननीय अजीत जोगी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों को ₹2500 धान का समर्थन मूल्य, घर में पुत्री पैदा होने पर ₹100000 का फिक्स डिपाजिट स्थानीय युवा बेरोजगारों को 90 फ़ीसदी रोजगार दिलाया जाएगा,छत्तीसगढ़ में पूर्णता शराब बंद किया जाएगा यह कोई घोषणा पत्र नहीं है माननीय अजीत जोगी जी ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जाकर शपथ पत्र दिया है 15 साल के भ्रष्टाचार रमन सरकार को उखाड़ फेंकना है छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाना है कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ब्लॉक अध्यक्ष मुरित राम कश्यप, युवा जनता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रहमान खान सानिध्य सोलंकी,मार्शल एंथोनी, राम कुमार श्रीवास रमेश कश्यप,राजू कश्यप चमरा सिंह रजनीश मरावी संदीप राठिया एवं कई महिला, युवा उपस्थित थे

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!