कबीरधाम
नगर पालिका खाद्य विभाग सभापति ने बाटे गरीबो को नए राशन कार्ड
कवर्धा- छत्तीसगढ़ सासन की नवीन राशन कार्ड निर्माण कार्य व् लाभार्थी की श्रेणी में आने वाले को नगर पालिका के माध्यम से जल्द से जल्द राशन कार्ड निर्माण कर बाटा जा रहा,इसी तारतम्य में वार्ड 3 के पार्षद एवम खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के सभापति उमंग पाण्डेय ने अपने वार्ड के उन समस्त हितग्राही की सूची बना कर राशन कार्ड निर्माण कर उनको प्रदान कर लाभान्वित कर रहे,जिससे गरीब परिवार सासन की खाद्यान योजना का लाभ उठा सके,लाभान्वित परिवारो ने पार्षद का आभार व्यक्त किया।