दीपका में हितग्राहियो को मिलेगा मोबाइल फोन
गेवरा दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
पात्र दस्तावेज के साथ उपस्थित हो
गेवरा- दीपका – संचार क्रांति योजना के अंतर्गत स्नेह मिलन प्रगति नगर दीपका में 7 एवम 8 अगस्त 2018 को मोबाइल का वितरण किया जावेगा। दीपका निकाय क्षेत्र के समस्त 21 वार्डो के कुल 436 हितग्राहियो को जिनमे 7 अगस्त को 220 एवम 8 अगस्त को 216 को मोबाइल का वितरण किया जावेगा।वितरण केंद्र में 7 काउंटर बनाये गए है जिनमे पात्र हितग्राहियो को अपने मोबाइल प्राप्त कर सकते है।सभी हितग्राही को निकाय के ओर से E पावती दी जा रही है एवम वितरण केंद्र में वार्डवार सूची चस्पा की जावेगी। नगर पालिका परिषद के सचिन्द्र थवाईत ने सभी हितग्राहियो से अपने साथ अनिवार्य रूप से आवेदन की पावती,E पावती ,आधार कार्ड,एवम अन्य पहचान पत्र की मूल प्रति लाने का आग्रह किया है। पावती दिखाने के पश्चात जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर धारक को मोबाइल दिया जावेगा।