कोरबा

सीएमओएआई ने मांग पूरी नही होने आंदोलन की चेतावनी

गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

गेवरा दीपका- दीपका क्षेत्र के E-1 से E-7के अधिकारियों ने दीपका ऑफ़िसर्स क्लब में 3rd PRC के विरोध में बैठक कर पुरजोर विरोध किया ।यहां सभी सदस्यों ने प्रदर्शन किया । उन्होने 3rd PRC के सिफ़ारिशों को मानने से इनकार किया व माँग की कि उन्हें भी ONGC जैसा ही वेतनमान दिया जाए । सीएमपीएस में हो रही अधिकतर कटौती, पीआरपी में जारी विसंगतिया जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी । माँग न माने जाने की दशा में अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की संभावना व्यक्त की । इस बैठक में मौजूद दीपका क्षेत्र के सी॰एम॰ओ॰ए॰आई॰ के पदाधिकारी श्री डी॰वी॰ सिंह ने अधिकारियों के इस आक्रोश को सी॰एम॰ओ॰ए॰आई॰ के ऊच्छ पदाधिकारियों तक पहचाने का भरोसा दिया । और इस बैठक में पे रेविज़न के ख़िलाफ़ आंदोलन करने पर चर्चा हुई । इस मुद्दे पर 7 अगस्त मंगलवार को एस॰ई॰सी॰एल॰ मुख्यालय बिलासपुर में सभी प्रक्षेत्र के सी॰एम॰ओ॰ए॰आई॰ के क्षेत्रीय पदाधिकारीगण बैठक एवं आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे । एस॰ई॰सी॰एल॰ व कोल इंडिया एपेक्स बॉडी को दिपका क्षेत्र में हुई चर्चा से अवगत करा दिया है ।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!