आबादी पट्टा से ग्रामीणों को मिला मकान का मालिकाना हक :मोतीराम चन्द्रवँशी
कवर्धा – बाजार चारभाठा-जिन परिवारो के पास स्वयं का मकान तो है किन्तु आवास का पट्टा नहीं है। ऐसे परिवारो को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण किया जा रहा है जिससे कब्जाधारी ग्रामीणों को मकान का मालिकाना हक मिल रहा है। उक्त बातें संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवँशी ने बाजार चार भाठा गांव में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम पर कहा। जहां उन्होंने बाजार चार भांठा, कुमार दनिया,निवासपुर,दार गांव,दरगवां सहित 16 ग्राम के गामीणो को पट्टा वितरण किया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंशानुरूप राजस्व विभाग ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी आबादी जमीन का सर्वेक्षण करने, भू-खण्ड धारकों को निःशुल्क पट्टा दिए जा रहा है जो सरकार का सराहनीय कदम है। आबादी पट्टा मिलने से कोई भी व्यक्ति जमीन पर अतिक्रमण नहीं कर सकता, आधार कार्ड न हो तो भी पट्टा के माध्यम से पहचानी जा सकती है। आबादी पट्टा से ग्रामीणों को सीमांकन, जमानत की सुविधा मिलेगी। इनके अलावा पट्टाधारी को लोन सुविधा, पट्टाधारी मृत्यु पश्चात पट्टा का भूमि आसानी से नामांतरण, भविष्य में किसी प्रकार का भू अर्जन होने प्रभावित आबादी भूमि का मुआवजा प्रदान, भूमिहीन परिवारो को आबादी पट्टा से आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,परेटन वर्मा,कोसाध्यक्ष सीताराम साहू,सांसद प्रतिनिधि विनोद बैस, रोशन दुबे,बसंत शर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।