कबीरधाम

विधानसभा चुनाव के लिए जोनल-सेक्टर अधिकारियों को सौंपी गई दायित्व 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग आदेश जारी  

कवर्धा- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के कार्य संपाद हेतु जोनल-सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों के निर्वाह के लिए ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के दोनों विधानसभा पंडरिया एवं कवर्धा के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर दिये है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 31 और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 32 सेक्टर निर्धारित है। चुनाव से संबंधित सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण कबीरधाम निर्धारित है।

जारी आदेश के अनुसार सेक्टर क्रमांक एक पंडरीपानी के लिये जोनल अधिकारी उपवनमंडलाधिकारी श्री एम.एल. सिदार, सेक्टर क्रमांक दो कुकदूर के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री घनश्याम देवदास, सेक्टर क्रमांक तीन कुई के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल, सेक्टर क्रमांक चार कामठी के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री राधे सिंह चंदेल, सेक्टर क्रमांक पांच कोदवागोडान के लिये सहायक अभियंता आर.के. चौरसिया, सेक्टर क्रमांक छः दुल्लापुर के लिये सहायक यांत्रिकी रोहित कुमार साहू, सेक्टर क्रमांक सात बाघामुड़ा के लिये अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पी.पी. ठाकरे एवं सेक्टर क्रमांक आठ किसुनगढ़ के लिये सहायक अभियंता श्री सहदेव नेताम को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक नौ पंडरिया के लिये कार्यपालन अभियंता श्री आर. के धनंजय, सेक्टर क्रमांक 10 खैरझिटी के लिये सहायक अभियंता  लोक निर्माण विभाग, सेक्टर क्रमांक 11 पांडातराई के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.के. साहू, सेक्टर क्रमांक 12 कुम्ही के लिये कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना श्री एम.एम. शाह, सेक्टर क्रमांक 13 नानापुरी के लिये उपमंडल प्रबंधक वन विकास निगम श्री जी.पी. राव, सेक्टर क्रमांक 14 महली के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीनदत्त भट्ट, सेक्टर क्रमांक 15 जंगलपुर के लिये जिला श्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार आदिले, सेक्टर क्रमांक 16 मोहगांव के लिये क्रेडा अधिकारी श्री छबिलाल साहू, सेक्टर क्रमांक 17 कुंआमालगी के लिये सहायक अभियंता डी.के. परिहार, सेक्टर क्रमांक 18 कोलेगांव के लिये सहायक अभियंता श्री एम.एल. नाग एवं सेक्टर क्रमांक 19 कुण्डा के लिये कार्यपालन अभियंता श्री बी.पी. सिंग को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह सेक्टर क्रमांक 20 दामापुर के लिये कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री के.पी.संत, सेक्टर क्रमांक 21 मरका के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. ध्रुव, सेक्टर क्रमांक 22 चचेड़ी के लिये सहायक अभियंता श्री आर.आर. नेताम, सेक्टर क्रमांक 23 खपरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ए.के. चन्द्राकर, सेक्टर क्रमांक 24 इंदौरी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के श्री चन्द्रदेव प्रसाद, सेक्टर क्रमांक 25 दशरंगपुर के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन. पाण्डेय, सेक्टर क्रमांक 26 गोछिया के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केशवराम वर्मा, सेक्टर क्रमांक 27 बाजार चारभाठा के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री चेतनदास मानकर, सेक्टर क्रमांक 28 ओड़ियाकला के लिये सहायक पशु चिकित्सा डॉ. पी.एन.शुक्ला, सेक्टर क्रमांक 29 वीरेन्द्र नगर के लिये जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकाकरी श्री एल.आर. कच्छप, सेक्टर क्रमांक 30 रणवीरपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी, सेक्टर क्रमांक 31 सिंघनगड़ के लिये जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पंडरिया श्री डी.एस. राजपूत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर लोहारा श्री आर.एल. पात्रे और वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी कवर्धा श्री राम सिंह तोमर को रिजर्व में रखा गया है।

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण द्वारा जारी आदेश में विधानसभा कवर्धा के लिए जोनल/सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों के निर्वहन हेतु ड्येटी लगायी गयी है। इसके अनुसार सेक्टर क्रमांक एक दलदली के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री होमलाल साहू, सेक्टर क्रमांक दो तरेगांव जंगल के लिये, परिक्षेत्राधिकारी श्री जी.एस. जांमड़े, सेक्टर क्रमांक तीन बैजलपुर के लिये परिक्ष़ेत्राधिकारी श्री भगवानीराम सिन्हा, सेक्टर क्रमांक चार बोल्दाकला के लिये परिक्षे़त्राधिकारी श्री नारायण प्रसाद झारिय, सेक्टर क्रमांक पांच मड़मड़ा के लिये सहायक अभियंता श्री ए.के. हजारी, सेक्टर क्रमांक छः खडौदाकला के लिये प्राचार्य आईटीआई श्री श्री सत्येन्द्र चन्द्रवंशी, सेक्टर क्रमांक सात बोड़ला के लिये सहायक अभियंता श्री संदीप सोनबोईर, सेक्टर क्रमांक आठ चिल्फी के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री कमलेश गुप्ता एवं सेक्टर क्रमांक नौ झलमला के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री आर. के मण्डले को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक 10 राजानवागांव के लिये सहायक अभियंता श्री शैलेश श्रीवास्तव, सेक्टर क्रमांक 11 बरबसपुर के लिये सहायक संचालक मत्स्य श्री वाई.के.डिंडोरे, सेक्टर क्रमांक 12 पोंडी के लिये प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक श्री सी.के. रहंगडाले, सेक्टर क्रमांक 13 रबेली के लिये उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री एन.पी. मिश्रा, सेक्टर क्रमांक 14 खाम्ही के लिये सहायक अभियंता श्री दीनबंधु देवांगन, सेक्टर क्रमांक 15 सोनबरसा के लिये सहायक मत्स्य अधिकारी श्री डी.के. श्रीवास्तव, सेक्टर क्रमांक 16 रेंगाखारखुर्द के लिये कार्यपालन अभियंता श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, सेक्टर क्रमांक 17 महराजपुर के लिये कार्यपालन अभियंता श्री पी.पी. खरे, सेक्टर क्रमांक 18 कवर्धा के लिय शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा श्री बी.एस.चौहान, सेक्टर क्रमांक 19 कवर्धा के लिये महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र श्री श्री अजय पाठक को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह सेक्टर क्रमांक 20 पिपरिया के लिये सहायक पंजीयक श्री भूपेन्द्र ठाकुर, सेक्टर क्रमांक 21 बिरकोना के लिये उपसंचालक कृषि श्री एन.एल.पाण्डेय, सेक्टर क्रमांक 22 धमकी के लिये प्रबंधक श्री ऋतुराज ताम्रकर, सेक्टर क्रमांक 23 मैनपुरी के लिये रोजगार अधिकारी श्री जयप्रकाश कौशिक, सेक्टर क्रमांक 24 बचेडी के लिये सहायक अभियंता श्री टी.डी. कोरी, सेक्टर क्रमांक 25 बडौदाकला के लिये सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क श्री आर.के.मानसर, सेक्टर क्रमांक 26 सहसपुर लोहारा के लिये सहायक अभियंता श्री एस.एल. राठौर, सेक्टर क्रमांक 27 समनापुर के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री रामेश्वर लाल साहू, सेक्टर क्रमांक 28 रेंगाखारकला के लिये उपमंडलाधिकारी श्री पी.पी. पटेल, सेक्टर क्रमांक 29 खारा के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री अनिल बेम्बर्डो, सेक्टर क्रमांक 30 भिभौरी के लिये परिक्षेत्राधिकारी श्री के.एस. यादव, सेक्टर क्रमांक 31 बांधाटोला के लिये सहायक अभियंता श्री टी.एन. संतोष एवं सेक्टर क्रमांक 32 सिल्हाटी के लिये सहायक अभियंता श्री विशाल नेताम को जोनल/सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री एम.एल. पटेला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोडला श्री ए.के. सहारे और वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी श्री कल्याण प्रसाद शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!