कबीरधाम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया

कवर्धा- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनातंर्गत आज सोमवार को जिले के सभी 461 ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का सफल आयोजन किया गया है। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों ने ग्राम पंचायत मे ंआयोजित रोजगार दिवस का निरीक्षण भी किया तथा इस आयोजन में शामिल भी हुए।

जिले के प्रत्येक ग्राम सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा पंजीकृत परिवारों को इस कार्यक्रम में बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। रोजगार दिवस में पंजीकृत मजदूर द्वारा नए काम की मांग की गई। मजदूरों का अपना जॉब कार्ड अध्यतन की काम भी किया किया गया। जॉब कार्ड में परिवार के छूटे सदस्यों का नाम भी जोड़ने का अवसर मिल रहा है और सभी ग्रामीण मिल बैठ कर सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों की पहचान कर काम की मांग भी की गई। मुख्य रूप से डबरी, कूप निर्माण, पशु शेड, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेफ आदि कार्यों के बारें में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया गया, जिससे की वे उसका लाभ ले सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया की प्रत्येक माह के एक निश्चित दिवस में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिन परिवारों ने 15 दिवस, 50 दिवस, 75 दिवस रोजगार प्राप्त किया है। उनकी पहचान कर उनके मांग के अनुसार और काम दिया जाएगा। केन्द्र एवं राज्य शासन की मंशा है की गांव के प्रत्येक व्यक्तियों के हाथ में रोजगार के अवसर सहज ही उपलब्ध हो। कलेक्टर ने बताया की रोजगार दिवस एक ऐसा कार्यक्रम है जो रोजगार गारंटी योजना को और अधिक बेहतर और प्रभावशील बनाने की दिशा में व्यापक कदम है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने बताया की रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा की गई। रोजगार दिवस में पंजीकृत परिवारों द्वारा ग्राम में रोजगार मूलक की जो मांग की गई है,उनकी मांग के आधार पर रोजगार मूलक कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। जनपद पंचायतों से पंजीकृत परिवारों द्वारा काम की मांग की सूची मगाई जाएगी। उन्होने बताया कि यदि किसी ग्रामीण को रोजगार गारंटी के काम पर कोई शिकायत है तो वे उसका आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव या सरपंच को दे सकते है, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। साथ ही ग्रामीणों को कोई सुझाव हो तो वह भी आपस में चर्चा कर अंतिम रूप दे सकते है। जॉब कार्ड धारियों के बैंक खाते एवं आधार से के.वाय.सी. कराये जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई, जिससे उन्हें काम करने से लेकर मजदूरी भुगतान की पूरी प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!