चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 67 लाख का गांजा जप्त

कवर्धा- कबीरधाम जिले में लगातार गांजा तस्करी के मामलों का पर्दाफाश हो रहा है। बीती रात चिल्फी पुलिस ने जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में 6 क्विंटल 75 किलो गांजा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है।उत्तरप्रदेश के आगरा में गांजे को खपाने की तैयारी थी।
थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से गांजे की एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिल्फी थाना मध्य प्रदेश जाने वाले वाले रास्तों पर तत्काल नाकाबंदी लगाई गई। इसके बाद सूचना मिली की एक ट्रक चिल्फी नेशनल हाइवे पर रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर जबलपुर की ओर जा रहा है, जिसकी गतिविधि संदिग्ध है। सूचना के बाद थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग लगाकर ट्रक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर 6 क्विंटल 75 किलो गांजा जब्त किया गया। जप्त गांजे की मूल्य 67 लाख रुपये बताई जा रही है।