कलेक्ट्रेट में जिलाधीश ने किया ध्वजारोहण
कवर्धा- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण़ ने जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। इसके पहले उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित भी किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन नियमों के दायरे में रहते हुए पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी के साथ करते हुए देश-प्रदेश एवं जिले की विकास में समर्पित भाव से सेवा करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एस.सोम, अनुविभागीय अधिकारी श्री विपुल कुमार गुप्ता सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।