अटल जी के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कवर्धा –जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय राजनीति के राष्ट्रनायक भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रध्देय अटल बिहारी बाजपेयी जी को कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि सभा मे श्रद्धासुमन अर्पित किया | श्रद्धाजंली सभा में कार्यकर्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने प्रिय नेता के पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा में लाइव जुड़े रहे |
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संतोष पांडे ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा हमने एक अटल नेतृत्व को खोया है। एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने हमारे स्वप्न को छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में पूरा किया। अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के तौर पर पूरी दुनिया में स्वीकार्य रहे जिनका कभी कोई शत्रु ना हुआ ऐसे अजात शत्रु भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी के विषय में जितना कहा जाये जितना सुना जाये कम ही लगता है |
अटल जी को श्रध्दांजलि देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कहा कुशल संगठक अद्वितीय नेतृत्व क्षमता के धनी व हम सबके गौरव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हम सबको जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई युगों तक नहीं हो सकेगी। हमने भारतीय राजनीति के पुरोधा को खो दिया है।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी ,स्वच्छ राजनीति व आदर्श मूल्यों के परिचायक थे. निर्विवाद छवि,लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतो के पक्षधर,प्रखर वक़्ता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का दुःखद निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक ऐसी क्षति है,जो अपूर्णीय है. राजनीति का एक युग समाप्त हो गया.किन्तु ऐसा वैक्तितव जिनको पुरे देश ने श्रद्धांजलि देकर बता दिया की सदैव वे हमारे मन में बने रहेंगे | सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
इस अवसर पर डॉ. सियाराम साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग,संतोष पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत,देवकुमारी चन्द्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका,गोपाल साहू जिला महामंत्री भाजपा,विदेशीराम धुर्वे जिला उपाध्यक्ष भाजपा,नितेश अग्रवाल,राकेश शर्मा,शकुन जायसवाल,दुर्गेश ठाकुर जिला मंत्री भाजपा,दिनेश चन्द्रवंशी,सीताराम साहू जिला कोषाध्यक्ष,भाजपा सतविंदर पाहुजा जिला महामंत्री महिला मोर्चा,सविता ठाकुर,ज्योति चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत,अंजुराम साहू मंडल अध्यक्ष,भागवत सेन,बाबूलाल चंद्राकर,कैलाश चन्द्रवंशी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा,रघुराज ठाकुर,विनोद बैस,श्रीकांत उपाध्याय सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को शोकांजलि अर्पित की |