कबीरधाम
भोरमदेव मे सावन का अन्तिम भण्डारा कल
काँवरियो के लिए रहेगा विशेष व्यवस्था
कवधां- भोरमदेव मे ज्वाईन हैंण्डस संस्था के द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित भण्डारा मे अलग अलग स्थान से आये कावरियों व श्रद्धालुओ के चाय ,नाश्ते व भोजन की व्यवस्था है पिछले तीन सावन सोमवार को लगभग 45 हजार श्रद्धालुओ ने भण्डारे मे भोजन प्रसाद ग्रहण किया है। ज्वाईन हैंण्डस द्वारा पिछले 7 साल से भोरमदेव मे श्रद्धालुओ के लिए भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।इस भण्डारे मे सेवा देने कोई भी आ सकता है। पत्रकार संघ,स्पेशल 26, स्वच्छता दूत की टीम, यूथ कलब ,और हरितिमा ग्रुप ने भी हाथ बटाया है।