कबीरधाम

आज सावन का आखिरी सोमवार भोरमदेव में लगेगा भक्तों का मेला

कवर्धा- सावन 2018 माह अपने अंतिम चरण की आेर बढ़ रहा है। आज इस माह का चौथा आैर अंतिम सोमवार है। इस दिन भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा कर उन्हें प्रसन्न करें।

हर दुख से मुक्ति देता है सावन के सोमवार का व्रत पूजन 

एेसी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह में कठिनार्इ आ रही हो, या आर्थिक संकट हो तो उसे सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। एेसा करने से उसके समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन विधि पूर्वक व्रत आैर पूजन करने से तमाम समस्याओं से मुक्ति पार्इ जा सकती है। शास्त्रों के अनुसार सोमवार और शिव जी के संबंध के कारण ही पार्वती जी ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था। सावन का सोमवार विवाह और संतान से जुड़ी समस्याओं के लिए सर्वोत्म माना जाता है। इसीलिए  आज सावन महीने के अंतिम सोमवार को श्रद्घापूर्वक शिव जी की पूजा कर उनका आर्शिवाद प्राप्त करें।

खास बात यह है सावन माह के प्रत्येक सोमवार को जोइनहैंड्स के द्वारा से भोरमदेव पहुँचने वाले श्रद्धालुओं और कावरियों के लिये भोग भंडारा की समुचित व्यवस्था की जाती है। पूरे सावन सोमवार में अभी तक लगभग 45000 श्रद्धालुओ ने भोजन प्राप्त किया। जोइनहैंड्स का कहना है यह सब शिव जी की कृपा है और यह हर वर्ष सावन में यह आयोजन होता रहेगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!