रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर की विशेष पहल पर राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के चार गांवों में नल-जल योजना के लिए लगभग दो करोड़ 32 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का आदेश आज यहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (इन्द्रावती भवन) से जारी कर दिया गया है। नल-जल योजना के लिए स्वीकृत इन ग्रामों में खर्रा के लिए 49 लाख 70 हजार रूपए, बिरेझर के लिए 49 लाख 53 हजार रूपए, सुपेला के लिए 49 लाख 23 हजार रूपए, गोजी के लिए 47 लाख 17 हजार रूपए और ग्राम बकली के लिए 36 लाख 20 हजार रूपए की राशि शामिल हैं। नल-जल की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने मंत्री श्री अजय चन्द्राकर और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Related Articles
Check Also
Close