रायपुर : मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता श्री अनुज शर्मा के नेतृत्व में कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कलाकारों ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री अशोक तिवारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, सुश्री दिव्या यादव, सुश्री माधुरी श्रीवास, श्री राजेश पण्डया सहित अनेक कलाकार मौजूद थे।