कबीरधामकांकेरकोंडागांवकोरबाकोरियाखास खबरछत्तीसगढ़दुनियादुर्गदेशधमतरीबिलासपुरबेमेतराबॉलीवुडरायपुर

अंतरिक्ष विज्ञान पर छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म ‘महाधूमकेतु’ : मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं : फिल्म के आठ नामों का किया विमोचन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व संसदीय सचिव श्री विजय बघेल के नेतृत्व में राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई के फिल्म कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम सुकुल दैहान निवासी श्री अंकुश देवांगन और श्री पूर्णानंद देवांगन तथा उनके साथियों द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित ‘महाधूमकेतु’ फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है, जो आठ देशों में उन देशों के नाम के साथ एक साथ रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में महाधूमकेतु पर नियंत्रण के लिए भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के योगदान को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म भारत-अमेरिका और महाधुमकेतू, भारत-चीन और महाधूमकेतु भारत-इजरायल और महाधूमकेतू, भारत-नेपाल और महाधूमकेतु, भारत-श्रीलंका और महाधूमकेतु, भारत-पाक्स्तिान और महाधूमकेतु और भारत-बांगलादेश और महाधूमकेतु के नाम से उन देशों में प्रदर्शित होगी। मुख्यमंत्री ने फिल्म के इन नामों का विमोचन किया। उन्होंने फिल्म के निर्माण से जुड़े पटकथा लेखक श्री अंकुश देवांगन और निर्माता श्री पूर्णानंद देवंागन सहित उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने फिल्म की विषयवस्तु की भी तारीफ की। इस अवसर पर श्री अंकुश देवांगन सहित लोकगायिका श्रीमती रजंनी रजक सहित रूआंबांधा के पार्षद एवं रंगकर्मी श्री राजेन्द्र रजक तथा अन्य अनेक सहयोगी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!