कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के दौरान मीडिया प्रमाणन और पेड न्यूज के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने दिनांक 24 अगस्त 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियोें की समीक्षा की और इस संबंध मेें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महानिदेशक श्री ओझा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान राज्य स्तर और सभी जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समितियां रहेंगी। यह समितियां राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जारी किए जाने वाले विज्ञापनांे का प्रमाणीकरण, पेड न्यूज की मॉनिटरिंग और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन की सतत् निगरानी करेगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा केबल नेटवर्क पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों की मॉनिटरिंग समिति द्वारा होगी और इन विज्ञापनों के प्रकाशित होने पर उसका खर्च संबंधित अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जायेगा। श्री ओझा ने कहा कि अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में यदि एक ही तरह के फोटो और मेटर प्रसारित हो और लगातार एक ही अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार हो, तो ऐसे समाचार प्रसारण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। समितियों द्वारा निर्धारित समयावधि में आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के संज्ञान में ऐसे मामलों को लाया जायेगा। इसके साथ ही प्रकाशित पाम्पलेट और ब्रोशरों में प्रिंटर्स और प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज होने के भी निर्देश प्राप्त हुए है। इनकी प्रति भी एमसीएमसी को अनिवार्य रूप से देनी होगी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के समय के आधे घण्टें बाद ही एक्जिट पोल जारी किए जा सकेंगे। वहीं ओपिनियन पोल इलेक्ट्रानिक मीडिया में मतदान के 48 घण्टें पहले से प्रतिबंधित रहेगा। विज्ञापन, पोस्टर, ब्रोशर आदि सभी प्रचार सामग्री लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता के दायरे में आएंगे। इसका उल्लघंन होने पर संबंधित अधिनियम के तहत रिटर्निंग अधिकारी कार्रवाई करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण में महानिदेशक ने प्रति सप्ताह जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से एक रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिलोें से प्राप्त संकलित रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजेंगे।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम, डिप्टी कलेक्टर डी.आर.ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धनंजय नेताम, सहायक संचालक, जनसंपर्क, रंजीत पुजारी उपस्थित थे ।