त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बरतें विशेष सतर्कता
हर महीने की 20 तारीख तक खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने एवं लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित करने के निर्देश
कलेक्टर ने ली राजस्व-खाद्य अधिकारियों की बैठक
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने शनिवार को जिले के सभी राजस्व अधिकारियों और खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यानों का भंडारण हर महीने की 20 तारीख तक उचित मूल्य की दुकानों में सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर केवायसी पूर्ण करने तथा उन्हें रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने, पात्रता रखने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के शत-प्रतिशत परिवारों को गुलाबी राशन कार्ड जारी करने एवं राशन कार्डों के साथ आधार सीडिंग करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने भू-अर्जन अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित होने वाले भूमि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण विभाग और व्यक्ति के बीच आपसी सहमति, मुआवजा वितरण, दावा आपत्ति के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को विवादित-अविवादित प्रकरणों का समय पर निपटान, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों का निराकरण, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, नामांकन, बटवारा, सीमांकन के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही लोक सेवा केन्द्रों का मूल्यांकन और केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों, जिन्हें आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए जोनल, सेक्टर, रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है, उन्हें त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वाह पूरी गंभीरता के सथा करें। चुनाव कार्य से जुड़े सभी प्रेक्षकों को जिले की सम्यक एवं सामान्य बेसिक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने मतदान में उपयोग होने वाले ई.वी.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट मशीन का डेमों प्रदर्शन, मतदान केन्द्रों का रूट-चार्ट सहित राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.एस.धु्रव, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एस. सोम, श्री विनय कुमार सोनी, श्री प्रकाश कुमार टंडन, श्री अभिषेक दीवान, जिला खाद्य नियंत्रक श्री एच.एल. बंजारे सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।