जकार्ता, 25 अगस्त गत कांस्य पदक विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा को 18वें एशियाई खेलाें की स्क्वैश प्रतियेागिता के महिला एकल सेमीफाइनल में शनिवार को हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दोनों भारतीय महिला खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में मलेशियाई खिलाड़ियों से हार का सामना करना पड़ा। दीपिका को मलेशिया की एन निकोल डेविड ने 3-0 से और जोशना को मलेशिया की ही सिवासांगरी सुब्रमण्यम ने 3-1 से पराजित किया।
इस हार के साथ दोनों भारतीय खिलाड़ियों के हिस्से में कांस्य पदक आये l