रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल 26 अगस्त को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री चन्द्राकर सवेरे 10 बजे रायपुर से कुरूद विकासखण्ड के ग्राम हसदा के लिए रवाना होंगे। वे सेवेरे 11 बजे हसदा पहुुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर इसके बाद कुरूद विकासखण्ड के ही ग्राम नारी में दोपहर एक बजे और ग्राम बगदेही में दोपहर तीन बजे आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।