रायगढ़ : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया में प्रशिक्षण सत्र 2018 व्यवसाय सुइंग टेक्नालॉजी एक वर्षीय फ्री सीट-10, पेमेन्टसीट-5के लिए प्रवेश हेतु 27 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
फ्री सीट एवं पेमेन्टसीट के लिए आरक्षित प्रशिक्षणार्थी न होने पर सामान्य प्रशिक्षणार्थी का प्रवेश किया जाएगा। फ्री सीट एवं पेमेन्ट सीट के लिए सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 25 रुपए के एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों के लिए कुल 20 रुपए के पोस्टल आर्डर लगाना आवश्यक होगा। फार्म एवं अन्य जानकारी वेबसाईट www.cgemployment.gov.in से डाउनलोड नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संस्था प्रमुख से जानकारी प्राप्त कर सकते है।