नयी दिल्ली 25 अगस्त दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार रामलीला मैदान का नाम ‘अटल रामलीला’ मैदान रखने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय 30 अगस्त को होने वाली सदन की बैठक में लिया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान का नाम बदलने के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे। श्री केजरीवाल ने कहा भाजपा को अब अपने प्रधानमंत्री जी का नाम भी बदल देना चाहिए। इससे शायद कुछ वोट मिल जायें क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे हैं।
मिश्रा, यामिनी