कबीरधामछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

रायगढ़ :विधानसभा आम चुनाव के लिए क्षेत्रवार उडऩदस्ता दल गठित

रायगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 हेतु जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार उडऩ दस्ता दल का गठन किया है। विधानसभा आम चुनाव घोषणा की तिथि से नियुक्त उडऩ दस्ता दल प्रभावशील में आ जाएगी तथा अपने-अपने क्षेत्र में नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र लैलूूूंगा-15 के लिए तहसीलदार घरघोड़ा श्री आशीष कुमार सक्सेना मो.नं.79749-20243, नायब तहसीलदार तमनार श्री टी.आर.कश्यप मो.नं.97701-00209, लैलूंगा नायब तहसीलदार कु. नीतू भगत मो.नं.79996-32910, रायगढ़-16 के लिए प्र.तहसीलदार रायगढ़ श्री शशांक शेखर गुप्ता मो.न.94062-48817,नायब तहसीलदार पुसौर कु.रेवती जांगड़े मो.नं.93010-15352, प्रभारी तहसीलदार पुसौर श्री बंदेराम भगत मो.नं.73893-91868,सारंगढ़-17 के लिए तहसीलदार बरमकला श्री गोविन्द प्रसाद डहरिया मो.नं.97546-13085, नायब तहसीलदार बरमकेला कु.प्रेमा किस्पोट्टा एवं नायब तहसीलदार सारंगढ़ सुश्री कमलावती सिंह मो.नं. 82249-91778, खरसिया-18 के लिए तहसीलदार खरसिया श्रीमती अंवति गुप्ता मो.नं.94062-70460, नायब तहसीलदार रायगढ़ श्री लीलाधर चन्द्रा मो.नं.82497-21876, नायब तहसीलदार खरसिया श्री विवेक कुमार पटेल मो.नं.75099-54555 एवं धरमजयगढ़-19 के प्रभारी तहसीलदार धरमजयगढ़ कु.माया अचंल मो.नं.81030-48596, नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री उमेश्वर बाज मो.नं.83499-87189, अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील कापू श्री हेमराज धु्रव मो.नं.94064-75462 को शामिल किया गया है। गठित टीम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!