रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में मंगलवार 28 अगस्त को प्रदेश के सभी 10 हजार 971 ग्राम पंचायतो में विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाएगी। इन ग्राम सभाओं में शोक प्रस्ताव भी पढ़ कर तथा दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा इस सिलसिले में यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी किया जा चुका है। शोक प्रस्ताव का प्रारूप भी परिपत्र के साथ भेजा गया है। परिपत्र में कहा गया है कि सभी जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों में 28 अगस्त तक सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। परिपत्र में अधिकारियो से कहा गया है कि विशेष ग्रामसभाओं के आयोजन तथा जिला और जनपद पंचायतों की सामान्य सभाओं में शोक प्रस्ताव पारित किए जाने की जानकारी 31 अगस्त के पहले पंचायत संचालनालय को भेजी जाए। ज्ञातव्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का इस महीने की 16 तारीख को नई दिल्ली में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में 21 अगस्त को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में भी शोक प्रस्ताव पारित किया गया था और यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में भी शोक सभाओं का आयोजन किया जाए। मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुरूप पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से 23 अगस्त को परिपत्र जारी किया है।
Related Articles
पूर्व जिला पंचायत सदस्य को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, 3 दिनों से लापता थे शंकर सिंह, जंगल मेें मिला शव
July 10, 2020
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 56 विधायक और अधिकारी राज्योत्सव का न्योता देने जाएंगे भारत के हर राज्य …
October 15, 2022
Check Also
Close
-
सात अधिकारियों के साथ मरवाही उपचुनाव की ट्रेनिंगSeptember 20, 2020