कबीरधामछत्तीसगढ़

अम्बिकापुर :जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्टजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश

अम्बिकापुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने जिले के सभी तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रेषण करते हुये 1 जनवरी 2018 की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कला, पत्रकारिता, खेलकूद के क्षेत्र सहित सभी विशिष्टजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया है कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले एवं किन्हीं कारणों से छूटे हुये सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है।
श्रीमती गांधी ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का निरीक्षण करते हुये जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्टजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा इस आशय का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मतदाता सूची में किसी प्रकार की विसंगति प्राप्त होने पर इसके संशोधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुये इनका मतदाता फोटो परिचय पत्र भी तैयार कर प्रदान करने निर्देशित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजनों का निर्वाचक नामावली में नाम होना तथा उन्हें नियमानुसार मतदाता पहचान पत्र प्रदान करना आवश्यक है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!