कबीरधामगरियाबंदछत्तीसगढ़रायपुर

गरियाबंद : कलेक्टर श्री धावड़े ने जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

पंटोरा मार्ग में नगर सेना और पुलिस के जवान मुस्तैद
गांवों में राशन की पर्याप्त व्यवस्था
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश

गरियाबंद : लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज जिला पंचायत सीईओ श्री विनीत नंदनवार के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। श्री धावड़े ने बारिश की वजह से पंटोरा के पास अवरूद्ध रायपुर-गरियाबंद मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने वहां नगर सेना और पुलिस के जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये हैं। श्री धावड़े ने चिखली, कोचवाय, कोकड़ी, पाथरमोंहदा, आमदी और जड़जड़ा का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति और अवरूद्ध मार्गो का निरीक्षण किया। पाथरमोंहदा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पारस ठाकुर ने भी कलेक्टर श्री धावड़े से बाढ़ के बारे में चर्चा की।
कलेक्टर श्री धावड़े ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी दो दिन तक बारिश की संभावना है। इसकी जानकारी वे अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को दे दें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमला एवं नगर सेना तथा पुलिस के जवान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। सभी गांवों में राशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्कूल आज बंद रखा गया है। श्री धावड़े ने कोपरा तटबंध पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सतत् संपर्क में रहकर बाढ़ की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। ज्ञातव्य है कि लगातार बारिश होने के कारण गंगरेल डेम से एक लाख क्यूसेक और सिकासार बांध से 46 हजार तथा सोंढूर जलाशय से करीब 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!