जिले के शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में डेंगू के मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इसी कड़ी में डेंगू के मरीजों को ब्लड/प्लेटलेट भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। कतिपय ब्लड बैंक द्वारा शुल्क लेने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने आज जिले के ब्लड बैंक संचालन करने वाले संस्थाओं के चिकित्सकों की बैठक लेकर उन्हें डेंगू के मरीजों को ब्लड/प्लेटलेट प्रदाय करने पर, किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने के हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि मरीज के रिश्तेदारों से ब्लड डोनर की मांग नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि रक्त के लिए मरीज के परिजनों को कहीं भटकने की स्थिति निर्मित ना होने पाए, चिकित्सक यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू के मरीजों को निःशुल्क ब्लड/प्लेटलेट प्रदाय करने में असमर्थ ब्लड बैंक डेंगू मरीजों को सहायतार्थ ब्लड/प्लेटलेट की निर्धारित न्यूनतम शुल्क की रसीद काटकर इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा दुर्ग में निर्धारित प्रपत्र में देवें। नियमों के पालन में कोताही बरतने पर ब्लड बैंक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए ब्लड बैंक संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे। मरीज के उपचार के लिए चिकित्सालयों और चिकित्सकों के बीच कम्युनिकेशन गेप ना हो, ब्लड बैंक संचालक वाट्सअप गु्रप बनाकर आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी ब्लड बैंक से जरूरतमंद वापस ना जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ब्लड बैंक ब्लड डोनर की संख्या बढ़ाएं। ब्लड बैंकों में पर्याप्त ब्लड उपलब्धता के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रक्तदान करने प्रेरित किया जाए। चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक के सलाह पर ही मरीज को ब्लड बैंक द्वारा ब्लड/प्लेटलेट उपलब्ध करायी जाए। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू प्रभावित मरीज के परिजन ब्लड से संबंधित/किसी भी प्रकार की शिकायते के लिए सीधे सी.एम.एच.ओ. ऑफिस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0788-2210773 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल और जिले के सभी ब्लड बैंकों के संचालक, चिकित्सक उपस्थित थे।