दुर्ग : जिले में विगत दिनों से हो रही अनवरत् बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन से संबंधित जिला सेनानी/नगर सेना दल की बैठक लेकर उन्हें बाढ़ एवं आपदा की स्थिति से निपटने व प्राथमिक स्तर पर प्रभावितों को जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले के चिन्हांकित बाढ़ प्रभावित गांवों पर विशेष नजर रखने के साथ ही नगर से लगे शंकर नाला, पुलगांव नाला, कोसानाला और उनके टेल एरिया के वार्डों पर पानी भराव आदि की स्थिति पर भ्रमण कर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर सेना के जवान शिवनाथ नदी के किनारे गांवों का भ्रमण कर नदी में जल स्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की समझाईश देवें। कलेक्टर ने कहा कि किसी प्रकार की आपदा के पूर्व जवान पहले से मुस्तैद रहे और सूचना मिलते ही दल अपना बचाव कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि जिला सेनानी, नगर सेना दुर्ग में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित है। जिसमें 24 घंटे शिफ्टवार नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 0788-2322571, 2320120 (फायर) है। जिला सेनानी, नगर सेना दुर्ग में बाढ़ बचाव कोर्स 52 जवान, रेवेस्कयू कोर्स 34, फायर फाइटिंग 23 जवान और उपचार हेतु 37 जवानों को प्रशिक्षित किया गया है। बचाव दल के पास चार मोटर बोट व लांग लाईट, पोल, सेफ्टी जैकेट भी उपलब्ध है। बैठक में ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल, जिला कमाण्डेड नगर सेना श्री बोरवानकर और नगर सेना के जवान और नगर सेना के सभी प्रशिक्षित जवान उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close