रायपुर : राज्य शासन द्वारा बिलासपुर जिले के अंतर्गत चालू वर्ष 2018-19 के बजट में चार मिनी स्टेडियम/इंडोरहॉल के निर्माण के लिए 26 लाख 60 हजार रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इनमें विकासखण्ड कोटा के अंतर्गत पोड़ी (मोहदा) तथा शिवतराई, विकासखण्ड बिल्हा के अंतर्गत कडार और विकासखण्ड बिलासपुर के अंतर्गत तिफरा में इनका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।