सरगुजा संभाग के जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के उद्देष्य से आज यहां संभागायुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में जनदर्षन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। संभाग स्तरीय पहले जनदर्षन में संभागायुक्त श्री टामन सिंह सोनवानी ने आज यहां कमिष्नर कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता और संवेदनषीलता के साथ सुनीं तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। जनदर्षन का यह कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसमें सरगुजा संभाग के पांचों जिलों की आमजनता अपनी समस्याओं से संभागायुक्त को अवगत करा सकेेंगे।
संभागायुक्त श्री सोनवानी ने लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम बरगीडीह निवासी आवेदक श्री निसार अहमद के फौती नामांतरण संबंधी समस्या को गंभीरता से सुनीं। उन्होंने करीब 70 वर्षीय श्री अहमद के बौरीपारा रिंग रोड अम्बिकापुर स्थित नजूल भूमि का नामांतरण यथाषीघ्र कराने के निर्देष अम्बिकापुर के नजूल अधिकारी (अपर कलेक्टर) को दिये। श्री सोनवानी ने अपर कलेक्टर से कहा कि फौती नामांतरण के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत कराना सुनिष्चित करें, जिससे आम जनता को अनावष्यक यहां-वहां भटकना नहीं पड़े तथा शासन की मंषानुरूप आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। श्री सोनवानी सूरजपुर जिले से आई सुश्री नीलम कुषवाहा की समस्या को संवेदनषीलता के साथ सुनीं आवेदिका सुश्री कुषवाहा का कहना था कि कलेक्टोरेट सूरजपुर में वर्ष 2017 में सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु उसका चयन हुआ था, किन्तु उसे नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और वेटिंग लिस्ट के परमेष्वर सिंह को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। इस पर कमिष्नर ने सूरजपुर के कलेक्टर से बात कर 10 मिनट के अन्दर वस्तुस्थिति से अवगत कराने कहा। कलेक्टर सूजरपुर ने कमिष्नर को अवगत कराया कि सुश्री नीलम कुषवाहा का चयन वर्ष 2017 में हुई चयन परीक्षा में किया गया था और कुछ कारणवष वर्ष 2017 की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 में हुई भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। श्री सोनवानी ने आवेदिका सुश्री कुषवाहा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा कलेक्टर से संपर्क कर संबंधित अभिलेख का अवलोकन करने का सुझाव भी दिया।
संभागायुक्त श्री सोनवानी ने बतौली से आये आवेदक श्री रविकांत नामदेव के आवेदन का अवलोकन करते हुए कहा कि दहेज संबंधी उनका प्रकरण न्यायालय में चलने के कारण इस पर कोई कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने अम्बिकापुर के गंगापुर निवासी नक्सल पीड़ित पार्वती गुप्ता द्वारा नजूल भूमि की मांग संबंधी आवेदन को आवष्यक कार्यवाही के लिए कलेक्टर सरगुजा को अग्रेषित किया है। उन्होंने आवेदिका से मकान जलने का मुआवजा मिलने के बारे में भी पूछ-ताछ की। कमिष्नर को बताया कि इसके लिए 25 हजार रूपये मुआवजा मिल चुका है। ज्ञातब्य है कि आज के जनदर्षन में 11 आवेदकों ने अपनी समस्यओं से कमिष्नर को अवगत कराया, जिन्हें आवष्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। संभागायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर अवगत करायें।