कबीरधाम

कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन किया

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान : कलेक्टर ने किया छपरी स्कूल का अकादमिक निरीक्षण

कवर्धा- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत चतुर्थ एवं अंतिम वर्ष में प्रथम अकादमिक मॉनिटरिंग के दौरान कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने मंगलवार को बोड़ला विकासखंड के मिडिल स्कूल छपरी का निरीक्षण किया। उन्होंने छठवीं, सातवीं एवं आठवीं कक्षा के बच्चों के क्लास में बारी-बारी से जाकर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, मन लगाकर पढ़ाई करने तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने बच्चों का उत्वाहवर्धन करने के लिए उन्हें चॉकलेट भी खिलाया। कलेक्टर ने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में और भी ज्यादा सुधार लाने के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से चार वर्षीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष 2015 से प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष ग्राम-वार्ड सभाओं का आयोजन कर कमजोर प्रदर्शन करने वाली शालाओं की पहचान कर उन्हें फोकस शालाओं के रूप में चयन किया जाता है। ऐसे शालाओं में अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास किया जाता है। इन शालाओं का वर्ष में कम से कम दो बार निरीक्षण कर सुधार का आकलन किया जाता है और दो मानिटरिंग के बीच शालाओं को आवश्यक सहयोग दिया जाता है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!