गरियाबंद : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। श्री धावड़े ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मकान क्षति के प्रकरण आरबीसी 6-4 के तहत शीघ्र तैयार करने के निर्देश तहसीलदारों को दिये हैं। उन्होंने उप संचालक कृषि को फसल नुकसान का आंकलन कर प्रकरण बनाने के लिए निर्देशित किया है। श्री धावड़े ने कहा कि बाढ़ के कारण जहां कच्चे मकान पूरी तरह भीग गये है, वहां लोग न रहें और मकान की स्थिति ठीक है अथवा नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिन इंतजार करें। इस बारे में मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, संयुक्त कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया एवं श्री अमृत लाल ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर उपस्थित रहें और मरीजों का प्रभावी ढंग से उपचार करें। सभी जरूरी दवाई अस्पताल में उपलब्ध होना चाहिए। श्री धावड़े ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए इस बार सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1750 रूपये, धान ग्रेड-ए (एफएक्यू) के लिए 1770 रूपये और मक्के के लिए 1700 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाएं। उप संचालक कृषि मक्के की उपज लेने वाले शत् प्रतिशत किसानों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाईवलीहुड कॉलेज में संबंधित विभाग समन्वय कर बैडसाईड, नर्सिंग और मछली पालन आदि विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग शुरू करा सकते हैं।
श्री धावड़े ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में कहीं भी शुद्ध पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए। पेयजल का क्लोरिनेशन और जरूरी उपचार सुनिश्चित कर लें। पीएचई विभाग के मैकेनिकों को आमामोरा और ओंढ़ भेजकर वहां के हैण्डपंपों की जांच करायें। श्री धावड़े ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी शासकीय कार्यो के निरीक्षण के लिए प्रभावी दौरा करें। आपके भ्रमण से कार्य में सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंतर बारिश और बाढ़ की वजह से जहां पुल-पुलिया में कोई क्षति हुई है और मरम्मत की जरूरत है, उसकी जानकारी जल्द प्रेषित करें। श्री धावड़े ने कहा कि सभी विभाग के जिला अधिकारी आवश्यक रूप से मुख्यालय में रहें और बिना पूछे मुख्यालय न छोड़ें। बिना अनुमति के अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटि रहित होने का प्रमाण पत्र दें
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक के पहले कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एसडीएम और तहसीलदारों से चर्चा कर विधानसभा आम निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटि रहित होने का प्रमाण पत्र जल्द से जल्द निर्वाचन शाखा में प्रेषित करने के निर्देश तहसीलदारों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के प्रथम दो पृष्ठ ठीक तरह व्यवस्थित करें। दिव्यांग मतदाताओं का वैरिफिकेशन हो गया है, तो उसे ऑनलाईन कर दें। मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन हो चुका है। इसकी जानकारी एनेक्जर-4 में भेजे। सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर लें। सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का पुनः भौतिक सत्यापन कर लें। स्वीप के नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।